1. Home
  2. |
  3. Hindi
  4. |
  5. क्या मिनोक्सिडिल नुकसानदायक हो सकता है? - Is Minoxidil Harmful In Hindi?

अगर आप बालों की समस्या से कभी जूझे हैं, तो आपने मिनोक्सिडिल का नाम सुना ही होगा । यह एक ओवर-द-काउंटर मेडिसिन है, और हालांकि इसके कुछ उपयोग हैं, इसके कुछ मुख्य दुष्प्रभावों के बारे में जानना भी आवश्यक है। तो इसे इस्तेमाल करने से पहले आज के इस लेख में मिनोक्सिडिल के बारे में पूरी तरह से जानिये।

मिनोक्सिडिल क्या है? - What Is Minoxidil In Hindi?

मिनोक्सिडिल को आमतौर पर रोगाइन के नाम से भी जाना जाता है। इसे 1950 दशक के अंत में उपजोन कंपनी द्वारा अल्सर के इलाज के लिए बनाया गया था। हालांकि, आज के वक्त में इसका उपयोग ब्लड प्रेशर का इलाज करने के लिए मौखिक वासोडिलेटर के रूप में किया जाता है (1)। यह रक्त वाहिकाओं को आराम देने का काम करता है ताकि खून शरीर में अधिक आसानी से फ्लो हो सके (2)।

इस ओवर-द-काउंटर दवा का उपयोग झड़ते बालों की समस्या के इलाज के लिए भी किया जाता है। हालांकि, यह माना जाता है कि यह 40 साल से कम उम्र के लोगों पर सबसे अच्छा काम कर सकता है ।

स्किनक्राफ़्ट टिप्स:

मिनोक्सिडिल के उपयोग के वक्त सावधानी बरतें। ध्यान रहे मिनोक्सिडिल आपके मुंह, नाक, आंख, कान में न जाए और अगर जाता है तो प्रभावित जगह को तुरंत ठंडे पानी से धो लें।

बालों पर मिनोक्सिडिल के दुष्प्रभाव क्या हैं? - What Are The Side Effects Of Minoxidil On Hair In Hindi?

देखा जाए तो बालों पर मिनोक्सिडिल के दुष्प्रभाव न के बराबर है, लेकिन व्यक्ति के स्वास्थ्य पर इसका साइड एफेक्ट हो सकता है। तो सामान्य तौर पर मिनोक्सिडिल के नुकसानों से जुड़ी जानकारियां कुछ इस प्रकार हैं(3) :

  • स्कैल्प में खुजली
  • त्वचा में रूखापन
  • पपड़ीदार त्वचा
  • त्वचा में जलन
  • वजन बढ़ना
  • चेहरे, हाथ-पांव, कलाई में सूजन
  • सांस लेने में तकलीफ
  • हृदय गति का बढ़ना
  • सीने में दर्द की शिकायत
  • सिर का हल्का महसूस होना
  • चक्कर आना या बेहोश होना
  • शरीर के बालों का रंग गहरा होना
  • शरीर के बालों का बढ़ना
  • मतली
  • उल्टी
  • सिरदर्द

क्या आप जानते हैं?

मिनोक्सिडिल का उपयोग 18 साल से कम उम्र में बिल्कुल न करें।

मिनोक्सिडिल का उपयोग कौन कर सकता है? - Who Can Use Minoxidil In Hindi?

अगर वयस्क को बालों से जुड़ी समस्या है या ब्लड प्रेशर से संबंधित परेशानी है तो वे डॉक्टर की सलाह पर मिनोक्सिडिल का उपयोग कर सकते हैं। मिनोक्सिडिल खाने और लगाने, दोनों तरह के फ़ॉर्म में उपलब्ध होता है। ऐसे में कौन से व्यक्ति को इसके कौन से फ़ॉर्म की आवश्यकता है इसका जवाब विशेषज्ञ ही दे सकते हैं। ऐसे में बेहतर है की विशेषज्ञ से सलाह व अपना पूरा चेकअप कराने के बाद उनके कहे अनुसार ही मिनोक्सिडिल का सेवन या उपयोग करें।

मिनोक्सिडिल का उपयोग किन लोगों को नहीं करना चाहिए? - Who Should Not Use Minoxidil In Hindi?

कुछ लोगों को मिनोक्सिडिल के उपयोग से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे में पहले डॉक्टर या एक्स्पर्ट की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए ।

  • अगर कोई किसी तरह की खास दवा का सेवन करता है तो मिनोक्सिडिल के उपयोग या सेवन से पहले डॉक्टर या एक्स्पर्ट की सलाह ले। दरअसल मिनोक्सिडिल किसी अन्य दवा के साथ मिलकर रीऐक्शन कर सकता है।
  • अगर कोई नई दवाइयों के प्रति संवेदनशील है तो मिनोक्सिडिल के सेवन से पहले एक्स्पर्ट की राय ले।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं मिनोक्सिडिल के सेवन से बचें ।
  • अगर किसी को किड्नी या हृदय संबंधित समस्या हो तो वे भी मिनोक्सिडिल के सेवन या उपयोग से पहले एक्स्पर्ट से बात करें।
  • हाल ही में किसी की अगर कोई सर्जरी हुई है तो वे भी मिनोक्सिडिल का सेवन न करें।

मिनोक्सिडिल के साइड इफेक्ट से कैसे बचा जा सकता है? - How To Avoid Minoxidil Side Effects In Hindi?

कुछ सावधानियों का ध्यान रखते हुए मिनोक्सिडिल के नुक़सानों से बचा सकता है। ऐसे में ये जरूरी सावधानियां कुछ इस प्रकार हैं:

  • इसके उपयोग से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह लें।
  • मिनोक्सिडिल के खुराक को लेकर सावधानी बरतें। इसका उपयोग या सेवन कितनी मात्रा में, कितनी बार और कितने दिनों तक करना है, इन सभी के बारे में डॉक्टर से बात करें।
  • इसके उपयोग के बाद अगर थोड़ी भी असुविधा महसूस हो तो इसका उपयोग तुरंत बंद करें और डॉक्टर से इस बारे में बात करें।

निष्कर्ष – Conclusion

मिनोक्सिडिल एक ओवर-द-काउंटर दवा है, जिसका इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने के साथ, झड़ते बालों के स्वास्थ्य के लिए भी किया जाता है। मिनोक्सिडिल का उपयोग अगर सही तरीके से किया जाए तो यह काफी गुणकारी हो सकता है। लेकिन इस दवा के फायदों के साथ, इससे होने वाले नुक्सान के बारे में भी जानना आवश्यक है । बेहतर होगा की इसका प्रयोग करने से पहले आप अपने हेयर टाइप की जानकारी रखें, और डॉक्टरी सलाह ज़रूर लें।

Begin By Knowing Your Skin

Working...