अक्सर हम सभी को त्वचा पर फोड़े या फुंसी की समस्या होते रहती है। ऐसी ही एक समस्या त्वचा के बाल टूटने से भी होती है, जिसे बालतोड़ के नाम से जाना जाता है। यह बहुत ही कष्टदायक होती है और हम किसी भी तरह जल्दी से इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं। यही वजह है कि आज के इस लेख में हम आपके लिए बालतोड़ का इलाज लेकर आए हैं। साथ यहां हम आपको बालतोड़ के कारण और लक्षण भी बताएंगे।
Highlights:
- बालतोड़ क्या होता है? – What Are Boils In Hindi
- बालतोड़ के प्रकार – Types Of Boils In Hindi
- बालतोड़ (फोड़े, फुंसी) के कारण – Causes Of Boils In Hindi
- बालतोड़ के लक्षण – Symptoms Of Boils In Hindi
- बालतोड़ के लिए इलाज – Treatment For Boils In Hindi
- बालतोड़ (फोड़े, फुंसी) के घरेलू उपचार – Home Remedies For Boils In Hindi
- बालतोड़ (फोड़े, फुंसी) से बचाव के उपाय – Prevention Tips For Boils In Hindi
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQs
बालतोड़ क्या होता है? – What Are Boils In Hindi
बालतोड़ एक प्रकार का त्वचा संक्रमण है, जो बालों के रोम में विकसित होता है। यह सामान्य तौर पर मुंहासे जैसा ही दिखता है, जो लाल रंग के फोड़ा के रूप में होता है। बालतोड़ हथेलियों और तलवों को छोड़कर, त्वचा पर कहीं भी दिखाई दे सकता है (1)।
बालतोड़ के प्रकार – Types Of Boils In Hindi
बालतोड़ निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :
1. कारबंकल यानी बड़ा फोड़ा - यह एक प्रकार का स्किन इंफेक्शन होता है, जिसमें हेयर फॉलिकल्स यानी बालों के रोम का एक पूरा समूह शामिल होता है। जिस हिस्से में यह संक्रमण होता है, वहां एक गांठ बन जाती है। यह त्वचा की गहराई में होती है, जिसमें मवाद भरा होता है (2)।
2. हिड्राडेनाइटिस सुपराटीवा - यह एक प्रकार का त्वचा रोग होता है। इसमें त्वचा पर मवाद से भरा फोड़ा बन जाता है, जो दर्द देता है। यह समस्या अंडरआर्म्स और जांघ जैसे हिस्सों में ज्यादा होती है (3)।
3. पायलोनिडल सिस्ट - इसमें नितंबों के बीच क्रीज में बालों के रोम के चारों ओर एक सिस्ट यानी गांठ जैसा बन जाता है। वहीं, अगर इसमें संक्रमण फैल जाए तो यह फोड़ा का रूप लेता है, जिसे पाइलोनिडल फोड़ा कहा जाता है (4)।
क्या आप जानते हैं?
मधुमेह से ग्रसित और लंबे समय तक नितंब पर बैठने वाले लोगों को बालतोड़ होने की अधिक संभावना होती है। इसके अलावा, एक्जिमा और मुंहासे की समस्या होने पर भी बालतोड़ होने की संभावना बढ़ जाती है।
बालतोड़ (फोड़े, फुंसी) के कारण – Causes Of Boils In Hindi
बालतोड़ की समस्या मुख्यतौर पर स्टैफिलोकोकस ऑरियस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। इसके अलावा यह त्वचा की सतह पर पाए जाने वाले अन्य प्रकार के बैक्टीरिया या कवक के कारण भी हो सकते हैं (5)। यही नहीं,
बालतोड़ निम्नलिखित कारणों से हो भी सकती है (1):
- त्वचा का अनुचित तरीके से रखरखाव
- बाल का टूटना
- वैक्सिंग या शेविंग कराना
- टाइट कपड़े पहनना
- कुछ दवाएं
- अधिक वजन
बालतोड़ के लक्षण – Symptoms Of Boils In Hindi
इन लक्षणों के दिखने पर बालतोड़ की पहचान की जा सकती है (5) :
- त्वचा पर मटर के आकार का फोड़ा होना
- फोड़े में सफेद या पीला मवाद भर जाना
- त्वचा के अन्य भागों में भी फोड़े का होना
- फोड़े से मवाद का बहना
स्किन क्राफ्ट टिप्स:
बालतोड़ की समस्या होने पर एंटी बैक्टीरियल युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे -लहसुन, प्याज, पपीता, पत्ता गोभी, गाजर, स्ट्रॉबेरी आदि का सेवन करना चाहिए। इससे त्वचा में फैला संक्रमण तेजी से कम हो सकता है।
बालतोड़ के कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं:
- थकान महसूस होना
- बुखार होना
- फोड़ा विकसित होने से पहले खुजली
- फोड़े के आसपास की त्वचा का लाल होना
बालतोड़ के लिए इलाज – Treatment For Boils In Hindi
बालतोड़ का इलाज करने के लिए डॉक्टर बालतोड़ के फोड़े में एक छोटा सा चीरा लगाकर उसके मवाद को बाहर निकालते हैं (6)। इसके अलावा कुछ दवाइयों के सेवन की भी सलाह दे सकते हैं, जैसे :
- एंटीबायोटिक्स - अगर बालतोड़ की समस्या गंभीर है या फिर दोबारा से उसके होने की संभावना है तो इस स्थिति में डॉक्टर एंटीबायोटिक्स की भी सलाह दे सकते हैं (5)।
- एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन - इसके अलावा, डॉक्टर बालतोड़ के घाव को साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन का भी इस्तेमाल करते हैं (6)।
बालतोड़ (फोड़े, फुंसी) के घरेलू उपचार – Home Remedies For Boils In Hindi
बालतोड़ का इलाज घरेलू नुस्खों की मदद से भी किया जा सकता है। यहां हम ऐसे ही कुछ घरेलू उपचार बता रहे हैं :
1. हल्दी
त्वचा के लिए हल्दी का इस्तेमाल लंबे अरसे से किया जाता रहा है। चाहे चेहरे की रौनक बढ़ानी हो या फिर घाव को ठीक करना हो, इन सब के कार्यों के लिए हल्दी रामबाण माना जाता है। दरअसल, हल्दी एंटी बैक्टीरियल गुण से समृद्ध होता है। ऐसे में माना जाता है कि यह त्वचा में फैले संक्रमण को कम कर सकता है, जो बालतोड़ की समस्या में लाभकारी साबित हो सकती है (7)। इसके लिए बालतोड़ वाली जगह पर हल्दी का लेप लगा सकते हैं।
2. प्याज
बालतोड़ से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों के तौर पर प्याज का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए प्याज के एक टुकड़े को बालतोड़ के फोड़े पर रखें और फिर उस पर साफ कपड़ा बांध दें। बता दें कि प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण से भरपूर होता है (8)। इसका यह गुण त्वचा में फैले संक्रमण को कम कर सकता है, जिससे बालतोड़ का फोड़ा भी ठीक हो सकता है।
3. टी ट्री तेल
आयुर्वेद में टी ट्री तेल को फोड़े और फुंसी के लिए बेहद गुणकारी माना गया है। इसके पीछे का कारण है इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रभाव, जो बैक्टीरियाओं से लड़कर त्वचा की रक्षा कर सकता है (9)। यही वजह है कि बालतोड़ की समस्या के लिए भी टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए टी ट्री ऑयल में विच हेजल मिला लें, फिर कॉटन की सहायता से उस मिश्रण को फोड़े पर लगाएं।
4. नीम
त्वचा पर किसी भी प्रकार का मुंहासा हो या फिर फोड़ा-फुंसी नीम का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। दरअसल, नीम संक्रमण और सूजन को कम कर घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकता है (10)। ऐसे में अगर बालतोड़ के फोड़े से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नीम के पत्ते को पीस कर उसे प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. एलोवेरा
त्वचा और बालों के अलावा एलोवेरा बालतोड़ का इलाज भी कर सकता है। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा जेल लें और फोड़े पर लगाएं। बता दें कि एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होता है (11)। इसका एंटी बैक्टीरियल गुण एक तरफ जहां बैक्टीरियाओं से लड़ने में मदद करता तो वहीं, एंटी इंफ्लामेटरी गुण सूजन को कम कर सकता है।
बालतोड़ (फोड़े, फुंसी) से बचाव के उपाय – Prevention Tips For Boils In Hindi
कुछ बातों का ध्यान रखकर बालतोड़ के फोड़े या फुंसी से बचाव किया जा सकता है:
- ढीले कपड़े पहनें - ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से त्वचा रगड़ सकती है और त्वचा के बालों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे बालतोड़ होने की संभावना बढ़ जाती है। खासकर वर्कआउट करते समय। इसलिए बेहतर होगा कि हमेशा ढीले कपड़े ही पहनें।
- साफ सुथरे कपड़े पहने - कभी-कभी गंदे कपड़े पहनने से भी संक्रमण फैल सकता है और बालतोड़ की समस्या हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि रोजाना साफ सुथरे कपड़े पहने।
- वैक्सिंग या शेविंग ध्यान से करें - वैक्सिंग या शेविंग बालतोड़ के कारणों में से एक हैं। इसलिए सावधानीपूर्वक वैक्सिंग या शेविंग कर के भी बालतोड़ की समस्या से बचा जा सकता है।
- बालतोड़ के संपर्क में आने पर अपना हाथों को धोएं - अगर किसी को बालतोड़ है और आप अनजाने में उनके संपर्क में आते हैं तो ऐसी स्थिति में अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
सावधानी:
बालतोड़ के फोड़े या फुंसी में कभी भी नाखुन न लगाएं। इससे संक्रमण और अधिक फैल सकता है और उसे ठीक होने में समय भी लग सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQs
1. क्या गंदगी से फोड़े होते हैं? - Are boils caused by being dirty?
हां, गंदगी के कारण भी फोड़े हो सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि इसके होने का एक प्रमुख कारण संक्रमण है तो ऐसी स्थिति में गंदगी की वजह से इंफेक्शन फैल सकता है और फोड़े हो सकते हैं।
2. फोड़ा ठीक होने में कितना समय लगता है? - How long can a boil last?
फोड़ा ठीक होने में एक से तीन सप्ताह का समय लग सकता है।
3. एक फोड़ा कितना बड़ा हो सकता है? -How big can a boil get?
आमतौर पर एक फोड़ा दो इंच से पांच सेंटीमीटर तक बड़ा हो सकता है।
निष्कर्ष - Conclusion
बालतोड़ एक ऐसी समस्या है जो फुंसी से फोड़े का रूप ले लेती है। अगर समय रहते हुए बालतोड़ का इलाज नहीं किया गया तो यह समस्या गंभीर हो सकती है। ऐसे में बालतोड़ के असहनीय दर्द से बचना है तो समय रहते इसकी पहचान कर इसका उपचार कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो स्किन क्राफ्ट के घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर यह एक तीन सप्ताह के अंदर ठीक न हो तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
1. Acne-Like Breakouts Could Be Folliculitis, 2022
https://www.aad.org/public/diseases/a-z/folliculitis
2. Carbuncle, 12 January 2022
https://medlineplus.gov/ency/article/000825.htm
3. Hidradenitis Suppurativa, 9 September 2021
https://medlineplus.gov/hidradenitissuppurativa.html
4. Surgery for pilonidal cyst, 12 January 2022
https://medlineplus.gov/ency/article/007591.htm
5. Boils, 12 January 2022
https://medlineplus.gov/ency/article/001474.htm
6. Boils and carbuncles: Overview,2021
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK513141/
7. Potential of Curcumin in Skin Disorders, Sep 2019
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6770633/
8. Antibacterial Effect of Onion, Nov 2016
https://www.researchgate.net/publication/311535680_Antibacterial_Effect_of_Onion
9. Melaleuca alternifolia (Tea Tree) Oil: a Review of Antimicrobial and Other Medicinal Properties, Jan 2006
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1360273
10. Medicinals, 1992
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK234637/
11. Antibacterial Activity of Aloe vera Against Skin Pathogens,2014
http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.679.1670&rep=rep1&type=pdf
Recommended Products
Was this Article helpful?
- Least helpful
- Most helpful