हम जब भी अपने बालों में शैम्पू करते हैं, हमारे बाल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं। लेकिन क्या आप बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का प्रयोग करते हैं? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब देना बहुत जरूरी है। हम में से कई लोग कंडीशनर लगा तो लेते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि यह हमारे बालों के लिए क्या करता है। कंडीशनर क्यों जरूरी है? यह आपके हेयर केयर रेजिमेन के मुख्य हिस्सा क्यों है? क्यों हमें कहा जाता है कि हमें बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशनर भी लगना चाहिए। इन सारे सवालों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
Highlights:
- कंडीशनर क्या है? - What Is A Conditioner In Hindi ?
- कंडीशनर के प्रकार - Types Of Conditioners In Hindi
- कंडीशनर बनाने की विधि - How To Make Hair Conditioner In Hindi ?
- बालों में कंडीशनर लगाने का तरीका - Right Way To Use A Conditioner In Hindi
- कंडीशनर के फायदे - Benefits Of A Conditioner In Hindi
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ’S
कंडीशनर क्या है? - What Is A Conditioner In Hindi ?
कंडीशनर मास्क की तरह एक क्रीमी प्रोडक्ट है, जो आपके बालों के टेक्सचर में सुधार लाता है। यह आपके बालों को हाइड्रेट करता है और आपके बालों को सॉफ्ट भी करता है। यह आपके बालों के बीच के फ्रिक्शन को भी कम करता है ताकि बाल धोने के बाद आपको बालों में कंघी करने में दिक्कत न हो। यह सूरज से हुए बालों को नुकसान को भी सही करता है ताकि आपके बाल टूटे नहीं। आप जब भी अपने बालों में कंडीशनर लगाते हैं तो आपके बालों पर एक लेयर बन जाता है, जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। आपको अपने बालों को मैनेज और स्टाइल करने में भी आसानी होती है।
आमतौर पर कंडीशनर को अपने बाल धोने के बाद ही लगाया जाता है। इसे कुछ मिनट तक छोड़ दिया जाता है ताकि यह गहराई में आपके बालों तक पहुंचे और इसे सॉफ्ट बनाने के साथ मैनेजिएबल भी बनाए। कंडीशनर का मुख्य काम सीबम को बनाए रखना है, जिसे हेयर वॉश के बाद आपके बाल खो देते हैं। कंडीशनर सिंथेटिक सीबम का निर्माण करता है और आपके बालों के प्राकृतिक तेल को संतुलित [1] रखता है।
एक हेयर मास्क आमतौर पर नरिशिंग तेलों, मल्टीपल मॉइस्चराइजिंग और कंडीशनिंग एजेंट्स जैसे ग्लाइसेरोल, प्रॉपिलीन ग्लाइकोल, पैन्थेनोल, एरीथरिटोल, सोडियम पीसीए, एमिनो एसिड, प्लांट ऑयल, मिनरल [2] आदि से बना होता है। आप नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से भी घर पर खुद ही हेयर कंडीशनर बना सकते हैं।
कंडीशनर के प्रकार - Types Of Conditioners In Hindi
1. रिंस- आउट कंडीशनर - Rinse-out Conditioners
यह सबसे आम तरह का कंडीशनर है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोगों द्वारा किया जाता है। रिंस- आउट कंडीशनर को आमतौर पर गीले बालों पर शैम्पू के बाद लगाया जाता है। इस प्रोडक्ट को कुछ मिनटों तक बालों पर लगे रहने देना चाहिए, उसके बाद ही इसे साफ करना चाहिए।
इसका काम : ये रिंस- आउट कंडीशनर आपके बालों को आसानी से मैनेज करने वाला बनाते हैं और आपके बालों को सॉफ्ट भी करते हैं। रिंस- आउट कंडीशनर आपके हेयर क्यूटिकल्स को गर्मी से होने वाले डैमेज से भी बचाते हैं।
2. डीप कंडीशनर - Deep Conditioners
डीप कंडीशनर में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो ड्राई और डैमेज बालों को ठीक करते हैं। इसमें एसेंशियल ऑयल, बटर और अन्य मॉइस्चराइजिंग इंग्रेडिएन्ट्स होते हैं, जो ड्राई और डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करते हैं। डीप कंडीशनर को हेयर मास्क के तौर पर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ा जाता है और उसके बाद सादे पानी से साफ किया जाता है।
इसका काम : डीप कंडीशनर डैमेज हुए बालों को हाइड्रेट करके मरम्मत करते हैं। अगर आपके बाल नॉर्मल या ऑयली हैं तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प नहीं है। ये आपके बालों को और चिपचिपा बना कर भारी कर देते हैं।
3. लीव- इन कंडीशनर - Leave-in Conditioners
लीव- इन कंडीशनर भारी नहीं होते हैं और आपके बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाते हैं। ये नहाने के बाद बालों पर लगाए जाते हैं और आपके बालों को सॉफ्ट रखने में मदद करते हैं। ये बालों को आसानी से सुलझाते भी हैं, जिसकी वजह से आपके लिए अपने बालों को स्टाइल करना आसान हो जाता है।
इसका काम : ये कंडीशनर मॉइस्चराइजर की तरह काम करते हैं और आपके बालों को अन्य आक्रामक प्रोडक्ट्स से बचाते भी हैं।
4. हेयर मास्क - Hair Mask
हेयर मास्क काफी हद तक फेस मास्क की तरह होते हैं, जो आपके बालों को हाइड्रेट करने के साथ ही नरिश भी करते हैं। यह प्रोडक्ट आपके बालों के क्यूटिकल्स तक पहुंचते हैं, उसे प्रोटीन और हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएन्ट्स से नरिश करते हैं। विभिन्न तरह के बालों के लिए विभिन्न तरह के हेयर मास्क मिलते हैं। आप हेयर मास्क को बालों पर सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं। इसे बाल धोने से पहले 15- 20 मिनट के लिए बालों पर लगाए रखने की जरूरत रहती है।
इसका काम : हेयर मास्क का काम बालों को नरिश करने का है। ये मास्क आपके बालों को मॉइस्चराइज और मरम्मत करते हैं। इस तरह से बाल हेल्दी और घने बनते हैं।
कंडीशनर बनाने की विधि - How To Make Hair Conditioner In Hindi ?
यदि आपको अपने बालों के लिए प्राकृतिक चीजें पसंद हैं और आप नैचुरल चीजें लगाना चाहते हैं तो अपने बालों को इन प्राकृतिक चीजों से कंडीशनर कर सकते हैं। ये हेयर कंडीशनर आपके बालों को हेल्दी और चमकदार बनाते हैं।
1. DIY अंडा और सिरका कंडीशनर DIY Egg And Vinegar Conditioner
अंडा एक बढ़िया कंडीशनिंग एजेंट है, जो बालों को पोषण देने के साथ ही उनमें चमक लाने का काम भी करता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन ई, बायोटिन और फोलेट [3]होते हैं, जो बालों को मजबूती देते हैं। सिरका भी बालों को पोषण और मजबूती देता है।
कैसे लाएं उपयोग में
- 2- 3 अण्डों को फोड़ कर इसमें 1 चम्मच सिरका मिलाएं।
- इस मिश्रण में आप 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
- इसके बाद 1 चम्मच नींबू के जूस और इतनी ही मात्रा में शहद भी मिलाएं।
- जब सारे इंग्रेडिएन्ट्स अच्छी तरह से मिल जाएं तो इसे बालों पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद बाल धो लें।
2. केले का हेयर मास्क Banana Hair Mask
केला आपके बालों को फ्रिज फ्री रखने में मदद करता है। इसमें शहद भी मिलाया जाता है, जो स्किन सेल्स के विकास में अहम भूमिका [4] निभाता है।
कैसे लाएं उपयोग में
- एक केला लें और इसे अच्छी तरह से मैश कर लें।
- इसमें 3-3 चम्मच शहद, ऑलिव ऑयल और दूध मिला लें।
- अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें 1 अंडा भो फोड़ कर डालें।
- सबको मिला कर एक बढ़िया स पेस्ट तैयार कर लें।
- इस मिश्रण को बालों पर लगाएं।
- 20- 30 मिनट बाद बाल धो लें।
3. DIY दही और अंडे का कंडीशनर DIY Yoghurt And Egg Conditioner
दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड प्रचुर मात्रा में होता है, जो इसे बढ़िया स्कैल्प क्लींजर बनाता है और आपके बालों को सॉफ्ट रखने के लिए नरिश भी करता है।
कैसे लाएं उपयोग में
- 1 अंडा फोड़े और इसमें 6 चम्मच दही मिलाएं।
- मिश्रण जब अच्छी तरह से मिल जाए तो इसे हौले से अपने स्कैल्प और फिर बालों पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद बाल धो लें।
4. नारियल तेल और शहद कंडीशनर Coconut Oil And Honey Conditioner
नारियल तेल एक नैचुरल इमोलिएन्ट होता है, जो आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है। यह आपके बालों को सॉफ्ट रखने के साथ चमकदार भी बनाता है।
कैसे लाएं उपयोग में
- 1 चम्मच नारियल तेल और इतनी ही मात्रा में शहद और नींबू का जूस लें।
- इस मिश्रण में 2 चम्मच दही मिलाएं।
- अब इसे बालों पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद बालों को धोएं।
बालों में कंडीशनर लगाने का तरीका - Right Way To Use A Conditioner In Hindi
- अपने बालों में लगे शैम्पू को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
- आप जिस ब्रांड के कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, उस प्रोडक्ट पर लेबल पढ़ें और उसके अनुसार ही बताई गई मात्रा में कंडीशनर का उपयोग करें।
- कभी भी अपने स्कैल्प पर कंडीशनर को सीधे ना लगाएं। बल्कि कंडीशनर को स्कैल्प से दूर बालों पर लगाएं फिर धीरे- धीरे बाल के अंतिम छोर पर जाएं।
- अब किसी चौड़े दांत वाली कंघी या उंगलियों को पूरे बालों पर फिराएं।
- कंडीशनर को 2 मिनट के लिए बालों पर लगे रहने दें।
- अब अच्छी तरह से साफ कर लें। आपके बालों पर कंडीशनर नहीं लगा रहना चाहिए।
- कई लोग इसका उल्टा भी करते हैं यानी पहले कंडीशनर लगाते हैं और फिर शैम्पू करते हैं। इसे रिवर्स वॉशिंग कहा जाता है।
- एक अन्य तरीका को- वॉशिंग है, जिसमें आप शैम्पू करना छोड़ सकते हैं। आप अपने बालों को सिर्फ कंडीशनर से साफ करते हैं। ये दोनों विधियां उन लोगों के लिए सही हैं, जिनके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं।
कंडीशनर के फायदे - Benefits Of A Conditioner In Hindi
हेयर कंडीशनर बहुत काम की चीज है, जो लिक्विड फॉर्म में आता है। यह आपके बालों में नमी बनाए रखने का काम करता है और आगे के डैमेज से बचाता है। एक ओर शैम्पू जहा सीबम ऑयल को ड्राई कर देता है, वहीं कंडीशनर आपके बालों को हाइड्रेट करने के लिए सिंथेटिक सीबम ऑयल का निर्माण करता है। हेयर कंडीशनर के नियमित इस्तेमाल से आपके बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बालों का टेक्सचर भी सुधर जाता है, और बाल सॉफ्ट के साथ चमकदार भी हो जाते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि हेयर कंडीशनर के इस्तेमाल के तुरंत बाद ही इसके प्रभाव नजर आने लगते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ’S
1. क्या कंडीशनिंग आवश्यक है? Is Conditioning Necessary?
कंडीशनर उतना ही जरूरी है, जितना आपके लिए शैम्पू। शैम्पू एक ओर जहां आपके स्कैल्प को साफ करता है, वही दूसरी ओर आपका कंडीशनर आपके बालों में नमी लाने का काम करता है। आपके बालों को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह ड्राई और बेजान बालों से बचाता है, जिनकी वजह से बाल बेतहाशा टूटने लगते हैं।
एक कंडीशनर को चुनने से पहले आपको अपने बालों को पहचानना चाहिए। आपके बालों के प्रकार को देखते हुए ही आपको हेयर केयर प्रोडक्ट चुनने चाहिए ताकि ये बालों को मजबूती प्रदान कर सकें और लंबे समय में इसके टेक्सचर को सुधार सकें।
2. क्या ओवर कंडीशनिंग आपके बालों को ख़राब करता है? Is Over-Conditioning Your Hair Bad?
जब आप अपने बालों को कंडीशन करते हैं तो बालों के शाफ्ट पर एक लेयर बन जाता है। यही आपके बालों को चमक देता है और इसे मैनेज करने योग्य बनाता है। मैनेजिएबल बालों को कंघी या ब्रश करना आसान रहता है। हालांकि, अपने बालों को ओवर कंडीशनिंग यानी जरूरत से ज्यादा कंडीशन करना उतना ही खराब है, जितना बिल्कुल भी कंडीशन नहीं करना।
ओवर कंडीशनिंग अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स की क्षमता को कमजोर कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह लेयर एसेंशियल ऑयल और सीरम जैसे अन्य प्रोडक्ट्स को आपके हेयर शाफ्ट के जरिए पेनेट्रेट करने से ब्लॉक कर देता है।
अगर आपको निम्न चिन्ह दिखते हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप अपने बालों को ओवर कंडीशन करते हैं –
- कम वॉल्यूम और भारी बाल
- मैनेज और स्टाइल करने में दिक्कत
- बालों को बांधने के समय पिन लगाने के बावजूद बाल गिरने लगें।
3. कैसे पाएं ओवर-कंडीशन बालों से छुटकारा How To Get Rid Of Over-Conditioned Hair?
ओवर कंडीशन वाले बालों से छुटकारा पाना भी जरूरी है वरना बालों का स्वश्ति बिगड़ता चला जाएगा। आप निम्न तरीकों से ओवर कंडीशन बालों से मुक्ति पा सकते हैं –
- शुरुआत में बाल धोते समय कम कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
- अपने बालों को पानी के साथ एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिला कर महीने में एक बार धोया करें। इसमें एप्पल साइडर विनेगर का एक भाग और पानी का दो भाग होना चाहिए।
- कंडीशनर के एक्स्ट्रा लेयर को हटाने के लिए क्लैरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें।
- जब तक कि आपके बालों से कंडीशनर का एक्स्ट्रा लेयर न निकल जाए, तब तक बहुत ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल अपने बालों पर न करें।
निष्कर्ष – Conclusion
हेयर कंडीशनर आपके बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए नरिश करते हैं। उनकी मरम्मत करते हैं। विभिन्न तरह के कंडीशनर आते हैं, जिनमें से आप अपने बालों के प्रकार के अनुसार चयन कर सकते हैं। आपको ऐसा कंडीशनर लेना चाहिए, जिसका पीएच लेवल 4.5 से 7 के बीच हो।
Recommended Products
Was this Article helpful?
- Least helpful
- Most helpful