बेदाग और निखरी हुई त्वचा हर किसी को आकर्षित करती है। हालांकि, कभी-कभी तेज धूप और प्रदूषण इसकी रौनक को खराब कर देते हैं। ऐसे में ब्लीचिंग की मदद से इसके निखार को वापस लाया जा सकता है। इसलिए आज के इस लेख में हम ब्लीच कैसे करते हैं और ब्लीच करने का तरीका बताने वाले हैं। साथ ही यहां हम ब्लीच कितने प्रकार के होते हैं और इसके अन्य लाभों की भी जानकारी देंगे।
Highlights:
- स्किन ब्लीचिंग क्या होती है? - What Is Skin Bleaching?
- ब्लीच लगाने से पहले और बाद में बरती जाने वाली सावधानियां - Precautions To Follow Before And After Applying Bleach
- ब्लीच करने का तरीका और विधि - How To Bleach Your Skin In Hindi - Step By Step Procedure
- ब्लीच बनाने के घरेलू तरीके – Homemade Skin Bleaching Treatments In Hindi
- स्किन ब्लीचिंग Vs स्किन लाइटनिंग - Skin Bleaching Vs Skin Lightening
- स्किन ब्लीचिंग के लाभ - Benefits Of Skin Bleaching
- ब्लीच करने के नुकसान – Side Effects Of Bleach In Hindi
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
स्किन ब्लीचिंग क्या होती है? - What Is Skin Bleaching?
स्किन ब्लीचिंग, त्वचा के बालों को छिपाने की एक प्रक्रिया है। साथ ही इसकी मदद से स्किन टोन में भी सुधार लाया जा सकता है। इसके अलावा, चेहरे के काले धब्बे, मुहांसों के निशान आदि को कम करने के लिए भी स्किन ब्लीचिंग का सहारा लिया जाता है। ब्लीचिंग की प्रक्रिया फेशियल से पहले की जाती है ताकि चेहरे पर निखार आ सके।
ब्लीच लगाने से पहले और बाद में बरती जाने वाली सावधानियां - Precautions To Follow Before And After Applying Bleach
ब्लीचिंग को घर बैठे भी आसानी से किया जा सकता है। हालांकि, इसे लगाने से पहले और लगाने के बाद, दोनों समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। चलिए जानते हैं क्या हैं वो सावधानियां :
ब्लीच करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान :
- स्किन ब्लीच करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। अगर उसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है तो ही आगे बढ़ें।
- अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो ऐसे में ब्लीच करने से बचें।
- स्किन के लिए हमेशा बिना अमोनिया वाले ब्लीच का ही चुनाव करें।
- ब्लीच में हमेशा सीमित मात्रा में ही एक्टिवेटर मिलाएं, क्योंकि इसकी अधिक मात्रा त्वचा में जलन पैदा कर सकती है।
- अगर बाजार से ब्लीच खरीद रहीं हैं तो हमेशा त्वचा के अनुसार ही ब्लीच खरीदें।
Important Note:
घर पर ब्लीच करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, इससे त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है। आप चाहें तो एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल मॉइश्चराइजर के तौर पर कर सकती हैं।
ब्लीच लगाने के बाद रखें इन बातों का ध्यान :
- चेहरे पर ब्लीच कभी भी 15 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं लगा कर रखें।
- 15 मिनट बाद किसी साफ सूती कपड़े या फिर टिश्यू पेपर को हल्का गिला कर के चेहरा जरूर पोछें।
- ब्लीचिंग के बाद कभी भी गर्म पानी से चेहरा न धोएं। इससे चेहरे में जलन हो सकती है।
-
अगर बाजार से खरीदी हुई ब्लीच का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसमें दी गई क्रीम को ब्लीचिंग के बाद जरूर लगाएं।
ब्लीच करने का तरीका और विधि - How To Bleach Your Skin In Hindi - Step By Step Procedure
घर पर ब्लीच कैसे करें, यह सवाल कई लोगों के मन में आता है, तो चलिए यहां हम आपको ब्लीच करने का तरीका बता देते हैं, जो कि बहुत ही आसान है :
- स्किन ब्लीचिंग से पहले त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए आप फेस वॉश या नहाने का साबुन इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद चेहरे को थपथपाकर सुखाएं। ध्यान रहे कि चेहरे को तौलिए से रगड़कर न पोछें।
- अब तैयार किए गए ब्लीच को लें और ब्रश या उंगलियों की मदद से उसे चेहरे और गर्दन पर सावधानीपूर्वक लगाएं।
- वहीं, अगर बाजार से खरीदा हुआ ब्लीच इस्तेमाल कर रही हैं तो पैकेट में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सबसे पहले एक कटोरी में आवश्यकता अनुसार ब्लीच निकालें और उसमें एक चुटकी एक्टिवेटर मिलाएं। फिर उसे चेहरे पर लगाएं।
- फिर 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
- समय पूरा होने के बाद एक साफ सूती कपड़ा लें और उसे हल्का गिलाकर चेहरे और गर्दन को धीरे-धीरे कर के पोछें।
- अंत में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। उसके बाद चेहरा सुखाकर मॉइश्चराइजर लगा लें।
ब्लीच बनाने के घरेलू तरीके – Homemade Skin Bleaching Treatments In Hindi
ब्लीच के प्रकार कई सारे हैं। खासकर अगर घर पर तैयार किया जाए तो इसकी लिस्ट और लंबी हो सकती है। यहां हम ब्लीच बनाने के घरेलू तरीके बता रहे हैं :
1. ब्लीच पैक बनाने के लिए नींबू का करें प्रयोग - Lemon Face Bleach Pack In Hindi
नींबू न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है, बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। दरअसल, नींबू में एस्ट्रिजेंट प्रभाव होने के साथ-साथ विटामिन-सी भी मौजूद होता है (1)। इसका यह गुण त्वचा को ब्लीच करने में सहायक हो सकता है। ब्लीच पैक बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल इस प्रकार से कर सकते हैं:
- नींबू के रस को अपनी हथेलियों में लगाएं और फिर उससे त्वचा की मालिश करें।
- आप चाहें तो नींबू में शहद या ग्लिसरीन मिलाकर ब्लीच पैक बना सकते हैं।
- हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. संतरे के छिलके का ब्लीच - Orange Peel Bleach In Hindi
संतरे को एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में जाना जाता है। यह न केवल त्वचा की चमक को बढ़ा सकता है, बल्कि चेहरे से मुंहासे व झुर्रियों की समस्या को भी कम कर सकता है। साथ ही संतरे में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी मौजूद होते हैं, जो संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है (2)। संतरे के छिलके का ब्लीच पैक, इस प्रकार से बना सकते हैं :
- सबसे पहले संतरे के छिलके को धूप में सुखा लें।
- जब वह अच्छे से सूख जाए तो उसे पीसकर उसका पाउडर बना लें।
- अब उस पाउडर में शहद या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं
- 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- हफ्ते में एक बार इस ब्लीच पैक का उपयोग कर सकते हैं।
Important Note:
अगर पहली बार ब्लीच का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही ब्लीच करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि चेहरा अच्छी तरह से साफ हो।
3. घर पर ब्लीच बनाने का तरीका आलू से – Gharelu Bleach Banaye Aloo Se In Hindi
आलू को भी त्वचा के लिए बहुत गुणकारी माना गया है। बता दें कि आलू में त्वचा को ब्लीच कर उसे निखारने की क्षमता होती है। साथ ही एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में भी जाना जाता है। यही नहीं, स्किन के ड्राईनेस को दूर करने के लिए भी आलू काफी उपयोगी साबित हो सकता है (3)। ब्लीच के लिए आलू का इस्तेमाल इस प्रकार से कर सकते हैं :
- सबसे पहले आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें।
- अब उसमें गुलाब जल मिलाएं।
- अगर स्किन अधिक ड्राई है को इस मिश्रण में शहद मिला सकती है। वहीं, ऑयली स्किन वाले लोग इसमें नींबू का रस मिल सकते हैं।
- जब यह मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
- फिर 15 से 20 मिनट तक इसे सूखे के लिए वैसे ही छोड़ दें।
- अंत में साफ और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- आलू का यह ब्लीच पैक हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. गोरी त्वचा के लिए टमाटर से बना ब्लीच - Tomato Bleach For Fair Skin In Hindi
स्वास्थ्य के लिए टमाटर के लाभ तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि टमाटर एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट के रूप में भी काम कर सकता है। जी हां, टमाटर विटामिन-सी का स्रोत माना जाता है, जो स्किन को ब्लीच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा, टमाटर त्वचा साफ करने में भी मदद कर सकता है (4)। टमाटर का ब्लीच इस प्रकार से बनाया जा सकता है :
- टमाटर को पीस कर उसे छान लें।
- अब उसके रस में थोड़ा सा दही मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
- इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लाएं।
- 5 से 20 मिनट तक इसे सूखे के लिए वैसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
- टमाटर ब्लीच पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
5. से बनी ब्लीच है फायदेमंद - Oatmeal Bleach Pack In Hindi
त्वचा के लिए ओट्स भी बहुत उपयोगी माना जाता है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल ब्लीच फेस पैक के रूप में किया जा सकता है। बता दें कि ओट्स त्वचा की चमक में सुधार ला सकता है। दरअसल, यह डेड स्किन को बाहर निकाल त्वचा की अशुद्धियों को साफ करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, इसमें मिलाया जाने वाला दही और नींबू दोनों प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है (5)। ब्लीच पैक बनाने के लिए ओट्स के साथ इन सामग्रियों को मिला सकते हैं :
- सबसे पहले एक बाउल में तीन चम्मच ओट्स, एक चम्मच दही, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- फिर 15 मिनट तक उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
- सप्ताह में एक बार इस ब्लीच पैक को इस्तेमाल में ला सकते हैं।
स्किन ब्लीचिंग Vs स्किन लाइटनिंग - Skin Bleaching Vs Skin Lightening
स्किन ब्लीचिंग और स्किन लाइटनिंग दोनों में अंतर है। जैसा कि हमने बताया कि ब्लीचिंग वह प्रक्रिया होती है, जिसके जरिए त्वचा के बालों को छिपाया जा सकता है। जबकि स्किन लाइटनिंग का मतलब है त्वचा की रंगत को सुधारना। ऐसे उत्पाद को त्वचा से दाग धब्बों को मिटा कर उसे निखार सकते हैं, उनकी गिनती स्किन लाइटनिंग प्रोडक्ट के रूप में की जाती है।
Important Note:
अगर त्वचा संवेदनशील है तो महीने में केवल एक बार ही ब्लीचिंग करें। ज्यादा बार करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
स्किन ब्लीचिंग के लाभ - Benefits Of Skin Bleaching
स्किन ब्लीचिंग के कई सारे लाभ हैं :
- चेहरे के बालों से छुटकारा - कई महिलाओं के चेहरे पर अधिक बाल होते हैं। उन बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग की जरूरत पड़ती है, तो की काफी कष्टदायक माना जाता है। ऐसे में ब्लीच के लाभ देखे जा सकते हैं। ब्लीच त्वचा के बालों का रंग हल्का कर उसे छिपाने में मदद कर सकता है।
- दाग-धब्बों से छुटकारा - ब्लीच के माध्यम से त्वचा के दाग धब्बे भी कम किए जा सकते हैं। यही नहीं, ऐसा माना जाता है कि ब्लीच के माध्यम से पिगमेंटेशन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। ब्लीच करने से त्वचा के रोम छिद्र गहराई से साफ होते हैं, जिससे त्वचा में निखार आती है।
- टैनिंग की समस्या कम करे - अधिक समय तक धूप में रहने से कई पर त्वचा का रंग काला पड़ जाता है, जिसे सनटैन कहा जाता है। ऐसी स्थिति में ब्लीच करना फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, त्वचा के कालेपन को दूर सकता है, जिससे टैनिंग की समस्या कम हो सकती है।
- त्वचा में निखार लाए - त्वचा की रंगत में सुधार लाने के लिए भी ब्लीच के फायदे देखे जा सकते हैं। यह चेहरे की सफाई गहराई से करता है, जिससे त्वचा एकदम जवां दिखने लगती है और निखर जाती है। इसलिए अगर आप निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो ब्लीच का सहारा ले सकती हैं।
- किफायती और केमिकल रहित - अगर निखरी त्वचा पाने के लिए पार्लर का सहारा लिया जाए तो इसके लिए अनगिनत पैसे खर्च करने पड़ते हैं, ऊपर से उसके साइड इफेक्ट अलग से झेलने पर जाते हैं। वहीं, ब्लीच के साथ ऐसा नहीं हैं। घर पर तैयार किया ब्लीच बेहद किफायती और केमिकल रहित होता है। इसके प्राकृतिक तरीके से त्वचा की ब्लीच करता है।
ब्लीच करने के नुकसान – Side Effects Of Bleach In Hindi
ब्लीच करने के नुकसान कुछ इस प्रकार हैं :
- ब्लीच के ज्यादा इस्तेमाल से सूजन की समस्या हो सकती है।
- इसके अलावा, अधिक बार ब्लीचिंग करने से त्वचा लाल हो सकती है और उसमें जलन भी हो सकती है।
- ब्लीचिंग की वजह से चेहरे छिल भी सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
1. क्या स्किन ब्लीच करना खराब होता है - Is Bleaching Your Skin Bad?
नहीं, अगर सीमित मात्रा में और केमिकल रहित ब्लीच का इस्तेमाल किया जाए तो वह खराब नहीं होता है।
2. त्वचा की ब्लीचिंग कितने समय तक चलती है? - How Long Does Skin Bleaching Last?
त्वचा की ब्लीचिंग 20 से 25 दिनों तक चलती है।
3. क्या ब्लीच मृत त्वचा को हटाता है? - Does Bleach Remove Dead Skin?
हां, ब्लीच मृत त्वचा को हटाता है।
निष्कर्ष - Conclusion
घर पर तैयार किया हुआ ब्लीच कई मायनों में त्वचा को लाभ पहुंचा सकता है। हां, इसका असर थोड़ा लेट दिख सकता है, लेकिन बाजार के ब्लीचिंग क्रीम के मुकाबले यह अधिक सुरक्षित माना जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए घर पर ही ब्लीच तैयार करें और लेख में बताए गए ब्लीच करने का तरीका अपना कर चेहरे की रौनक बढ़ाएं।
1. Formulation and evaluation of herbal face mist , 01/03/2020
http://www.jipbs.com/VolumeArticles/FullTextPDF/471_JIPBSV7I102.pdf
2. Preparation and Evaluation of Poly Herbal Fruit Face Mask, 20 November, 2015
http://www.questjournals.org/jrps/papers/vol2-issue11/B2110713.pdf
3. Nutritional value and health benefits of potatoes, June, 2017
http://researchjournal.co.in/upload/assignments/12_117-119.pdf
4. Tomato-A Natural Medicine and Its Health Benefits, 2012
https://www.phytojournal.com/vol1Issue1/Issue_may_2012/3.pdf
5. Development Of Herbal Facial Mask Cream From Suan Sunandha Palace Facial Beauty, , Jan.-2017
http://www.iraj.in/journal/journal_file/journal_pdf/6-332-148826702723-26.pdf
Recommended Products
Was this Article helpful?
- Least helpful
- Most helpful